(www.arya-tv.com)कोरोना की वजह से पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ा है। छोटे कारोबारी अब तक इससे उबर नहीं सके हैं। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसे ही छोटे कारोबारियों से बात की और उनके बिजनेस का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने अटलांटा में एक भारतीय रेस्टोरेंट ‘नान-स्टॉप’ के ओनर्स नील और समीर इंदनानी से बात की। बाइडेन ने कहा कि अगर वे अटलांटा आएंगे, तो उनके रेस्टोरेंट आने की कोशिश जरूर करेंगे।
कारोबारी ने कहा- कोरोना से बिजनेस ठप हुआ
13 फरवरी को व्हाइट हाउस की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया। इसमें बाइडेन नील और समीर से कोरोनाकाल की समस्याओं के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं।बातचीत में नील ने जवाब दिया कि पिछले साल से शुरू हुई महामारी की वजह से 75% बिजनेस ठप हो गया। पहले उनके रेस्टोरेंट में 20-25 कर्मचारी थे, अब यह संख्या 15 से 20 रह गई है।
‘सभी के वैक्सीनेशन से ही सुधरेंगे हालात’
बाइडेन ने मौजूदा हालात की सबसे बड़ी जरूरत के बारे में पूछा। इस पर नील ने कहा कि इस वक्त की सबसे बड़ी ज़रुरत है सभी का वैक्सीनेशन। वैक्सीन लगने के बाद सभी पहले की तरह बाहर निकल सकेंगे। तभी छोटे कारोबारियों के हालात में सुधार होगा।
बाइडेन ने रेस्क्यू प्लान का ऐलान किया
बाइडेन ने नील और समीर से बातचीत में गिरती इकोनॉमी से निपटने का रेस्क्यू प्लान भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि छोटे कारोबारियों के लिए 10 अरब डॉलर (726 अरब रुपए) से भी ज्यादा की आर्थिक मदद की योजना बनाई है। बाइडेन ने कहा कि इस समय हमें थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा निवेश करना होगा। हम आपको हर वह चीज मुहैया कराना चाहते है, जिससे आप कोरोना से लड़ाई के साथ-साथ अपने बिजनेस को फिर से खड़ा कर सकें।
10 साल पुराना है नान स्टॉप रेस्टोरेंट
जनवरी 2011 में समीर और नील ने फूड ट्रक से नान स्टॉप की शुरुआत की थी। करीब एक साल तक दोनों भाई अपने हाथ का बना खाना लोगों को खिलाते रहे। सितंबर 2012 में दोनों ने पहला रेस्टोरेंट अटलांटा में खोला। इसके बाद 2014 में दूसरा रेस्टोरेंट खुला। आज इनके जॉर्जिया में 3 रेस्टोरेंट हैं।