(www.arya-tv.com)ब्रिटेन में अब तक 1.5 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को इसे मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि कहा कि यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। वैज्ञानिकों, फैक्ट्री वर्कर्स, डिलीवरी ड्राइवर्स, NHS स्टाफ, वॉलंटियर्स और जिन्होंने इस आश्चर्यजनक उपलब्धि को संभव बनाया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।
UK में 8 दिसंबर को शुरू हुआ था वैक्सीनेशन
ब्रिटेन में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को हुई थी। 90 साल की बुजुर्ग मारग्रेट कीनन पहली ब्रिटिश नागरिक थीं, जिन्हें फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। यहां फिलहाल फाइजर-बायोटेक और एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन लगाई जा रही है।
इजराइल में एयर ट्रैफिक शुरू होगा
कोरोना महामारी के बीच इजराइल में सरकार ने कुछ रियायत देना शुरू किया गया है। यहां अब रोजाना 2000 विदेशी एयर पैसेंजर्स को आने की मंजूरी दे दी गई है। डिफेंस मिनिस्ट्री को यहां आने वाले पैसेंजर्स को होटल में क्वारैंटाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां कोरोना पर कंट्रोल के लिए 25 जनवरी से एयर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था।