वृंदावन में सीएम योगी की सुरक्षा में पुलिस के साथ लंगूर भी रहे तैनात, जानें क्या है पूरा राज

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) श्रीबांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने हर संभव व्यवस्थाएं कीं। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैना रहा। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में बंदर उत्पात न मचाए, इसके लिए लंगूर बुलाए। मंदिर के मुख्य गेट से लेकर छत पर लंगूर तैनात किए गए।

रविवार को सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री योगी के मंदिर पहुंचने से पहले लंगूरों को देख बंदर मंदिर और आसपास के घरों की छतों पर एकत्रित होने लगे। फिर क्या था, लंगूर बंदरों पर झपटने के लिए तैयार और बंदरों का झुंड लंगूरों की ओर दौड़े। यह देख वहां मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हाथपैर फूल गए। समय बीतने के साथ बांकेबिहारी के आसपास व्यवस्थाएं बिगड़ने लगीं।

सिपाही गुलेल और डंडों के बल पर छतों पर आए बंदरों को भगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन बंदरों ने और उत्पात करना शुरू कर दिया। बंदरों का उत्पात देखकर मंदिर के सेवायतों ने कहा कि अगर जल्दी ही यहां से लंगूरों को नहीं हटाया गया तो बंदर बेकाबू हो जाएंगे। सैकड़ों की संख्या में बंदरों को संभालना मुश्किल हो जाएगा।
आगे पढ़ें