20 लाख की रंगदारी मांगने से दहशत में हुए बिल्‍डर, परिवार समेत घर में हुए कैद

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) रंगदारी जैसे अपराध के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस की नीति के बावजूद एक बिल्डर से बदमाश ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस बदमाश से बिल्डर इतनी दहशत में है कि उसने खुद को और अपने परिवार को घर में बंद कर लिया है। कभी निकलना हो तो वह बाहर से ताला लगाकर जाता है। घटना के 20 दिन बाद रविवार को पुलिस ने उसे एक गनर मुहैया करा दिया, लेकिन बदमाश खुली हवा में घूम रहा है।

मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी निवासी अशोक सैनी बिल्डर हैं। उन्होंने 2013 में मवाना रोड पर वृंदावन कालोनी विकसित की थी। अशोक ने बताया कि गत 25 जनवरी की दोपहर उनके पास फोन आया था। कालर ने अपना नाम वीरेंद्र ढाका बताते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

अगले दिन पुलिस से शिकायत कर दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बदमाश के फोन लगातार आते रहे। गत एक फरवरी को रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। बदमाश और उसके गुर्गे उनके परिवार का भी पीछा कर रहे थे। दहशत में उन्होंने स्वजन संग खुद को घर में बंद कर लिया था। रविवार को पुलिस ने उनको एक गनर दे दिया। उन्होंने बताया कि स्वजन तो घर के अंदर हैं और उन्होंने बाहर से ताला लगा रखा है। इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि बिल्डर को सुरक्षा दे दी गई है। बदमाश की धरपकड़ के लिए सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।