बाबा काशी विश्‍वनाथ का बसंत पंचमी पर तिलकोत्‍सव, इस तरह हो रहीं तैयारियां

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) 357 वांं बाबा विश्‍वनाथ का तिलकोत्सव धूम-धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। राग विराग की नगरी काशी में महंत आवास में बसंत पंचमी पर तिलकोत्‍सव के दौरान शहनाई गूंजेगी और डमरू दल के साथ बाबा का तिलक चढ़ने के साथ ही काशी हाेलियाने मूड में आ जाएगी।

तिलकोत्‍सव पर बाबा का भव्य श्रृंगार होगा तो भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आएंगे। भक्त बाबा के तिलकोत्‍सव के साक्षी होंगे तो बाबा को वस्त्र और गहना का भेंट भी दिया जाएगा। भगवान विश्वनाथ के तिलकोउत्सव का आमंत्रण बाबा के भक्तोंं को भेज दिया गया है।

पुराधिपति श्री काशी विश्वनाथ के विवाहउत्सव के अनुष्ठान की तैयारी जोर शोर से महंत आवास में शुरु हो चुकी है।दशाश्वमेघ के टेढ़ी नीम स्थित अस्थाई निवास में बसंत पंचमी के दिन शाम चार बजे पंंचबदन चल रजत प्रतिमा का पांंच वैदिक ब्राहमणोंं से पंंचामृत से स्नान और विशेष पूजन होगा। इनके वस्त्र आभूषण से श्रृंगार कर भव्य झांकी सजाई जाएगी। महंत डॉ. कुलपति तिवारी स्वयं तिलकोत्सव की रस्‍म निभाएंगे और बाबा को पंंचमेवा, फल और मिष्ठान का भोग अर्पित करने के बाद भगवान विश्वनाथ की आरती करेंगे।