प्रयागराज(www.arya-tv.com) थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी मो. असलम (42) के लापता होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले निशानदेही पर कुआंडीह गांव स्थित मृतक के घर में बने सेप्टिक टैंक से उसकी सिर व हाथ कटी लाश भी बरामद कर ली। देर रात तक मृतक के सिर व हाथ की तलाश की जाती रही। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
मूल रूप से नसीरपुर गांव निवासी असलम पुत्र मो. शहजाद पिछले साल 13 नवंबर को संदिग्ध हाल में गायब हो गया था। दुबई में रहकर नौकरी करने वाला असलम पिछले साल सितंबर में घर आया था और फिर कुआंडीह में मकान खरीदकर सैलून चलाने लगा था। मृतक के भाई रुस्तम का आरोप है कि पूछने पर असलम की पत्नी खुशबू ने बताया कि वह कानपुर गया है और कुछ दिनों बाद लौट आएगा।