अभ्युदय योजनाओं का शुभारंभ आज, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से अभ्युदय योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस दौरान गोरखपुर से कमिश्नर, डीएम, सीडीओ समेत कई आला अफसर और चार मेधावी छात्र व तीन विषय विशेषज्ञ भी कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री, गोरखपुर के अलावा प्रदेश के अन्य चार मंडलों के मेधावियों से भी संवाद करेंगे। मंगलवार को वसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा के बाद अभ्युदय योजना के तहत सिविल सर्विसेज की पहली कक्षा गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में चलेगी।

रविवार को योजना के उद्देश्य, खूबियों और तैयारियों के बारे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने उक्त जानकारी दी। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के मेधावी बच्चों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के उद्देश्य से योजना का संचालन किया जा रहा है। शुरू में यह योजना मंडल मुख्यालय में कमिश्नर की देखरेख में संचालित होगी। इसके बाद जनपद स्तर पर भी संचालन होगा। अब तक मंडल से 25 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं।

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि पहली स्क्रीनिंग के बाद यूपीएससी के 912, नीट के 163 और एनडीए व सीडीएस के 51 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इनकी पढ़ाई से ही योजना की शुरूआत होगी फिर धीरे-धीरे दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्क्रीनिंग कर उनकी कक्षाएं भी शुरू होंगी। किन्हीं परिस्थितिवश जिन छात्रों के लिए पढ़ना मुमकिन नहीं है या फिर वे थोड़े कमजोर हैं, उन्हें  कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।