(Arya News Lucknow)Praveen
Gmail यूजर्स ने ऐसी गलती कर दी तो इन गलती करने वालों की लिस्ट में आप का नाम भी हो सकता है। यदि आप कोई ऐप यूज करते हैं तो मान कर चलिए कि आपने गलती जरूर की है। अब गलती के बदले आपका कोई प्राइवेट या जरूरी डेटा लीक हो जाए या गलत लोग के हाथ लग जाए। इससे पहले आपको ये काम कर लेना चाहिए।
गूगल यूजर्स के ईमेल को लेकर सिक्योरिटी के लिए सख्त नजर आ रही है। लेकिन अभी भी कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स ऐसी हैं जो यूजर्स के जीमेल को एक्सेस कर सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गूगल अभी भी हजारों सॉफ्टवेयर मेकर्स को यूजर्स के जीमेल इनबॉक्स को स्कैन करने की इजाजत देता है जिससे यूजर्स को उनकी निजी जानकारी के आधार पर बेहतर विज्ञापन उपलब्ध कराए जा सकें। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आपकी निजी जानकारी कोई थर्ड पार्टी एक्सेस करें तो आप नीच दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इस तरह करें रीमूव
1. सबसे पहले आपको गूगल सिक्योरिटी चेक-अप कर लेनी चाहिए। अगर चेक करना जानते हैं तो किजिए या फिर https://myaccount.google.com/security-checkup/3 पर जाना होगा।
2. यहां बताया जाएगा कि कौन-सी थर्ड पार्टी ऐप्स को आपके अकाउंट का एक्सेस है।
3. पेज को स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Third-party access का ऑप्शन दिखेगा। उस पर ेंगे आपको सभी थर्ड पार्टी ऐप्स की जानकारी मिलेगी।
4. अगर आप इन्हें रीमूव करना चाहते हैं तो Remove Access पर
डिवाइसों से ऐसे हटाएं
• वैसे आपने कभी ना कभी साइबर कैफे, दोस्त के लैपटॉप-मोबाइल और ऑफिस के पीसी से जीमेल लॉग इन किया होगा। अब वहां से भी इनको हटना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर से हटा सकते हैं।
• इसके लिए आपको Your Devices पर ना होगा और इसके बाद हटा पाएंगे। लेकिन अब यह ध्यान रखें कि साइबर कैफे, दोस्त के लैपटॉप-मोबाइल और ऑफिस के पीसी से जीमेल साइन आउट करने के बाद लॉग इन पैनल से रिमूव करना ना भूलें। या फिर ब्राइजिंग एप के हिस्टोरी में जाकर क्लीयर कर दें।