सोनू सूद ने उठाया मदद करने का बीड़ा, जानें कौन दे रहा है साथ

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए दिन रात लगे रहे। नतीजा यह रहा कि उन्हें ‘जरूरतमंदों का मसीहा’ कहकर बुलाया जाने लगा। पर्दे पर भले ही ज्यादातर सोनू नकारात्मक किरदारों में नजर आए हों लेकिन असल जिदंगी में वह आम लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं। अब इसी सिलसिले में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा (ई रिक्शा) बांटने का फैसला किया है।

सोनू सूद ने ई रिक्शा बांटने की शुरुआत अपनी जन्मभूमि पंजाब के मोगा से की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें ई रिक्शा पाने वाले जरूरतमंद लोग सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘यह मेरी यात्रा को विशेष बनाती है।

इसके साथ सोनू सूद ने एलान किया कि वह आने वाले दिनों में देशभर में 150 लोगों को ई रिक्शा वितरित करेंगे। सोनू सूद ने कहा कि हर किसी को अपने स्तर पर समाज के जरूरतमद लोगों की मदद करनी चाहिए। वह आगे बताते हैं कि भविष्य में भी इस प्रकार से कार्य करते रहेंगे और देश को आगे ले जाने में पूरी कोशिश करेंगे।

सोनू सूद जो भी मदद कार्य करते हैं उसमें उनकी बहन मालविका सच्चर पूरा साथ देती हैं। मालविका मोगा शहर में विद्यार्थियों के लिए भी कई प्रकार से मदद कर रही हैं। उनका कहना है कि ऐसे कामों के लिए उन्हें अपने भाई से प्रेरणा मिली।