प्रयागराज(www.arya-tv.com) प्रयागराज में अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने के लिए पुलिस सक्रिय है। अपराध पर नियंत्रण करने के लिए बदमाशों की धर-पकड़ भी हो रही है। इसी धरपकड़ में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ भी हो रही है। इसी क्रम में रविवार की भोर में शंकरगढ़ थाने की पुलिस और बदमाशों में आमना-सामना हो गया। पुलिस पर बदमाशों ने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
हालांकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। शंकरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से कपारी रोड की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। शंकरगढ़ के थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मय फोर्स के नगर पंचायत के सेन नगर तिराहे के पास वाहन चेकिंग करने लगे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर वहां से दो बदमाश गुजरे।
पुलिस ने बदमाशों को रोकना चाहा तो भागते हुए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भाग रहे बदमाशों में से एक को गोली लग गई। इससे बाइक समेत दोनों बदमाश गिर गए। जब तक वहां पुलिस पहुंचती, एक बदमाश फरार हो गया जबकि पैर में गोली लगने से एक लहूलुहान था।