कानपुर।(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र में आरोपी अंकित ने पुलिस को चकमा देते हुए जिले की माती कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया है।
अंकित ने 2 दिन पूर्व एकतरफा प्रेम के चलते अपनी भाभी पर तेजाब डाल दिया था, जिससे वह बुड़ी तरह झुलस गई थी. वहीं, आरोपी अंकित को घटनास्थल पर भीड़ ने पीट- पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया था।
इसके बाद दारोगा रामकिशोर और सिपाही मोहित यादव पीआरडी के एक जवान के साथ उसे कोर्ट में पेश कराने लाए थे, जहां अचानक आरोपी अंकित मौका देख कर फरार हो गया।
इसके बाद दारोगा सिपाही समेत माती पुलिस चौकी की पुलिस ने भी अंकित की काफी तलाश की. लेकिन अंकित नहीं मिला. इसके बाद तत्काल मामले की जानकारी अकबरपुर कोतवाल को दी गई. इसके बाद अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, मामले की जानकारी मुकदमे से संबंधित कोतवाल ने पुलिस कप्तान को दी. इसके बाद पुलिस कप्तान ने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए।
