KOO एप मचा रहा धमाल, इस तरह ट्विटर होगा बेहाल

Technology

(www.arya-tv.com) नया एप अब तेजी से मसहूर होता जा रहा है पिछले कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रसाद, रेलमंत्री पीयूष गोयल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सोशल प्लेटफॉर्म एप को जॉइन किया है।

वासतव में, किसानों का जो आंदोलन जारी है, उसके चलते कई अकाउंटों को ब्लॉक और अनब्लॉक करने के लिए भारत सरकार का दबाव झेल रहे ट्विटर का भारत में भविष्य सुरक्षित नज़र नहीं आ रहा है इसलिए ट्विटर के विकल्प के तौर पर कुछ एप्स अपना दावा पेश करने में लगे हैं. इनमें आजकल कू का नाम सबसे ज़्यादा अहम हो गया है।

कू के सीईओ के हवाले से खबरों में कहा गया है कि इस एप पर 2019 से काम हो रहा था, जिसे मार्च 2020 में लॉंच किया गया, लेनिक उसी वक्त कोविड का प्रकोप शुरू हुआ। लेकिन, अब यह एप कुछ बड़े नामों को अपनी तरफ आकर्षित कर सका है।

गोयल और चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके फॉलोअर उन्हें कू पर जॉइन कर सकते हैं। और कौन कू पर आमद दर्ज करा चुका है, इससे पहले कू के बारे में जानिए। ट्विटर की तरह यह भी एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है, जो गूगल प्ले स्टोर सहित आईओएस पर भी है.

यहां आप अपने ओपिनियन पोस्ट करने के साथ ही दूसरे यूज़रों को फॉलो कर सकते हैं. कू पर पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 400 है। मोबाइल नंबर के ज़रिये इस पर साइन अप किया जा सकता है और फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि की फीड्स को आप लिंक कर सकते हैं।