गोरखपुर(www.arya-tv.com ) मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद द्वारा उत्पाती बंदर के आतंक से मुक्ति दिलाने के ट्वीट पर वन विभाग हरकत में आ गया। अधिकारी बंदर पकडऩे में माहिर शिकारियों के साथ कुशीनगर के गांव परवरपार पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बंदर पकड़ में आया। फिल्म अभिनेता ने इस पर आए खर्च के भुगतान की भी पेशकश की थी, लेकिन विभाग ने इसे स्वीकार न कर स्वयं खर्च उठाने की बात कही। बंदर को गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में छोड़ा जाएगा।
रेंजर अखिलेश दूबे ने बताया कि गांव में काफी दिनों से बंदर के आतंक शीर्षक से प्रकाशित जागरण की खबर को गांव के युवक बसु गुप्त ने फिल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट किया था। सूद के कार्यालय सहायक साधू बैजनाथ ने विभाग को फोन कर जानकारी ली थी और बंदर पकडऩे में आ रहे खर्च का भुगतान विभाग के खाते में करने की पेशकश की।
दुदही के मो. मुबारक अली की छह सदस्यीय टीम ने उत्पाती बंदर को पकड़ा। कसया क्षेत्र के गांव परवरपार में काले बंदर के आतंक से परेशान यहां के वसु गुप्ता ने सोनू को ट्वीट कर उसे पकडऩे और जंगल में छोडऩे की अपील की है। ट्वीट का संज्ञान ले सोनू ने भी दरिया दिली दिखाई। उन्होंने युवक से पता मांगा और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। युवक के आग्रह पर सोनू का जवाब इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।