(www.arya-tv.com)Valentines Day की रौनक मार्केट से लेकर ई-काॅमर्स वेबसाइट तक हर जगह देखी जा सकती है। युवाओं के बीच इस दिन का काफी क्रेज है और इसे खास बनाने की वह भरसक कोशिश भी कर रहे हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को Valentines Days गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो शाओमी की ‘Valentines Days Sale’ में हिस्सा ले सकते हैं। इस सेल में आपको फिटनेस बैंड से लेकर स्पीकर और पावर बैंक तक कई डिवाइस पर ऑफर मिल जाएगा।
Valentines Days के मौके पर यूजर्स अपने पार्टनर को फिटनेस, स्मार्टवाॅच, स्पीकर, वायरलेस हेडफोन, पावर बैंक और यहां तक स्मार्ट टीवी भी गिफ्ट में दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये सभी प्रोडक्ट काफी उपयोगी और बजट रेंज में उपलब्ध हैं।
Xiaomi की Valentines Days के तहत यूजर्स Mi Watch Revolve को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं अगर आप Redmi Band खरीदना चाहते हैं तो यह 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपये में उपलब्ध हो रही है। अगर आप अपने पार्टनर को Valentine के मौके पर टीवी गिफ्ट करना चाहते हैं तो Mi TV 4A 43 इंच माॅडल को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह गिफ्ट उपयोगी होने के साथ ही आपको लिविंग रूम या बेडरूम की शो को भी बढ़ाएगा।