प्रयागराज (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले में गुरुवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम छह बजे तक माघ मेले में बनाए गए स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम जारी रहा.
मेला प्रशासन के मुताबिक शाम 4 बजे तक 28 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मौनी अमावस्या के पर्व पर पंचग्रहीय संयोग बनने से ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। देर शाम तक का श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम जारी रहा।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ मेले से पुष्प वर्षा की शुरुआत की थी। संगम पर गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अरैल घाट से संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई।
स्नान पर्व के दिन प्रियंका गांधी वाड्रा के आने के बावजूद मेला प्रशासन की मुकम्मल तैयारियों की वजह से कहीं कोई समस्या नहीं आई। मेले में देश के कौने-कौने से आए श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही दान-पुण्य अर्जित किया और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचय कर अपने घरों की ओर लौटे।
मेले में आए श्रद्धालुओं ने मेले में योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की भी सराहना की है। मेले में खासतौर पर जिस तरह से स्नान घाटों पर महिलाओं के लिए चेंज रूम और डीप वाटर बैरिकेडिंग जैसे इंतजाम किए गए थे. इसकी श्रद्धालुओं ने सराहना की है।
मेले में हो रही व्यवस्थाओं देख योगी सरकार का लोग कर रहे आभार, श्रद्धालुओं ने योगी सरकार द्वारा धार्मिक मेलों के आयोजन में की जा रही व्यवस्थाओं पर सरकार का आभार जताया है।