Froud शाइन सिटी कंपनी का एजेंट निकला लापता शख्स, पुलिस ने बताया ये राज

UP Varanasi Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज शहर में कटरा निवासी जो शख्स तीन दिन से लापता बताया जा रहा है। उसकी घर वापसी के लिए स्वजन पुलिस थाने से लेकर कोर्ट तक पहुंच चुके हैं। वह शाइन सिटी कंपनी का एजेंट निकला। जी हां, यह वही कंपनी है, जिसने तमाम लोगों को आशियाना मुहैय्या कराने का वादा करने के बाद करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद कंपनी का डायरेक्टर भारत छोड़कर विदेश भाग निकला।

अब पुलिस उसी कंपनी में काम करने वाले लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है। ऐसा ही एक शख्स है कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले का रहने वाला अजय चौरसिया। पुलिस को जानकारी मिली है कि कंपनी के खिलाफ मध्य प्रदेश के सिंगरौली थाने में मुकदमा दर्ज है। उस मुकदमे में नामजद आरोपित का साथी अजय है, जिसके खाते में लाखों रुपये आए थे।

बहरहाल, इस कंपनी के खिलाफ कई शहरों में मुकदमा दर्ज है। कुछ दिन पहले वाराणसी के लंका थाने की पुलिस भी करेली आई थी और यहां डायरेक्टर भाइयों की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा करके गई थी।कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बीके बनर्जी मार्ग नया कटरा निवासी अजय चौरसिया कारोबार करते हैं। उनकी पत्नी प्रियंका का कहना है कि मंगलवार रात उनके पति अजय हाईकोर्ट हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे।

फोन पर बात हुई तो पता चला कि वह मप्र स्थित सुहागी पहाड़ के पास एक ढाबे पर हैं। अनहोनी की आशंका पर परेशान प्रियंका ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। तब उन्होंने अधिवक्ता विकास गुप्ता की मदद से सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मप्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही गिरफ्तारी का कारण भी नहीं बताया। अदालत ने मामले को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है।