जल प्रलय में जान गवाने वाले अवधेश का शव गांव पहुंचा, परिवार में पसरा मातम

National

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम इच्छानगर में पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जैसे ही गांव के अवधेश का शव गांव पहुंचा मानो पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। हर किसी को अपने बेटे भाई पति को देखने की आस थी।

जानकारी के मुताबिक इच्छानगर गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं अभी इसी परिवार के करीब 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। परिजनों की मानें तो रविवार की सुबह इनकी बात हुई थी पर उसके बाद से मानो पूरे गांव में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

एक ही परिवार के पांच लोग अभी भी लापता

दरसअल, चमोली जिले के तपोवन इलाके में फैक्ट्री में काम कर रहे या मजदूर वहां पर आई त्रासदी में लापता हो गए हैं। अभी तक इनका कहीं पता नहीं चल सका है। वहीं पर चंदा इकट्ठा कर शव लेने गए ग्राम प्रधान और कोटेदार बुधवार सुबह करीब 5 बजे गांव पहुंचे परिजनों को मलाल इस बात का भी है कि प्रशासन इस मामले में कोई मदद नहीं कर रहा है।

जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया बताया कि एक कंट्रोल रूम बना दिया गया है जिस पर परिजन सहायता के लिए फोन कर सकते हैं।