मार्च में आएगा सलमान खान की ‘राधे’ का एक्शन पैक्ड टीजर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टीजर मार्च में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है यह वीडियो एक मिनट से भी कम समय का होगा, लेकिन इसे देखकर फिल्म के एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकेगा। इसे अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ के साथ अटैच किए जाने की भी चर्चा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि टीजर आने के कुछ दिन बाद ही मेकर्स ईद पर सिनेमाघरों में आ रही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर देंगे।

 कंगना ने मेरिल स्ट्रीप, गल गडोट से की अपनी तुलना, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ की बिहाइंड द सीन फोटो साझा की हैं, जिनके जरिए उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की बात कही है। कंगना के मुताबिक, एक परफॉर्मर के तौर पर जिस रेंज में वे परफॉर्म करती हैं, वैसा दुनिया में कोई और एक्ट्रेस नहीं कर सकती। एक्ट्रेस ने अपनी तुलना हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप और गल गडोट से की है, जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए, “लगता उन्हें डॉक्टर्स की जरूरत है।” वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर मेरिल स्ट्रीप ने कंगना का ट्वीट देख लिया तो वे उनके खिलाफ मानहानि का केस कर देंगी।

ऐसी दुनिया देखना चाहती हूं, जहां कोई मानसिक बीमारी से न मरे: दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का कहना है कि वे एक ऐसी दुनिया देखना चाहती हैं, जहां किसी की मौत मानसिक बीमारी से न हो और इसके लिए उनका फाउंडेशन ‘द लिव लव लाइफ’ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एक्ट्रेस ने ‘द लिव लव लाइफ’ की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि पिछले 5 सालों में डोनर्स, पार्टनर्स, गवर्नमेंट अथॉरिटीज और उनकी अविश्वसनीय टीम ने द लिव लव लाइफ फाउंडेशन की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव ऐसे लोगों का रहा, जिन्होंने मानसिक बीमारियों को अनुभव किया है।