(www.arya-tv.com) सुपरस्टार नागार्जुन बहुत जल्द तेलुगू सिनेमा के मशहूर युवा डायरेक्टर प्रवीण सत्तारू के साथ शूटिंग करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नार्गुजन और प्रवीण की अपकमिंग फिल्म शॉट-एक्शन थ्रिलर से भरपूर होगी. फिल्म का टाइटल आना अभी बाकी है. इस फिल्म को लेकर खास बात ये है कि इसमें 16 साल की अभिनेत्री अनिखा सुरेंद्रन आने वाली हैं.
खबर है कि 16 वर्षीय अनिखा सुरेंद्रन (Anikha Surendran) एक अहम भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ‘पीएसवी गरुड़ वेगा’ (PSV Garuda Vega) के निर्देशक (Praveen Sattaru) ने अनिखा के अभिनय को क्वीन (Queen) में देखा जिसे गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया था. क्वीन में अनिखा का प्रदर्शन जबरदस्त था जिसके बाद उन्हें नागार्जुन की फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है. चाइल्ड आर्टिस्ट अनिखा साउत इंडस्ट्री में तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि वे नाग की फिल्म में अपने फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं. नागार्जुन के साथ पहली बार नजर आने वाली एक्ट्रेस का यह तेलुगू डेब्यू होगा. अनिखा ने निर्देशक अजित की ‘विश्वसम’ (Viswasam) फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. जल्द ही अनिखा तमिल फिल्म ‘महामथिन’ (Maamanithan) में नजर आने वाली हैं जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.