वेस्ट इंडीज़ पर कोहली-रोहित का कोहराम

Game

(Arya News Lucknow) Pratima

“सत्तर के दशक के बाद से भारतीय क्रिकेट इतना सौभाग्यशाली रहा है कि हर पीढ़ी में एक विलक्षण प्रतिभा और रनों की ज़बर्दस्त भूख रखने वाला एक बल्लेबाज़ हुआ है. इस पीढ़ी के लिए वो बल्लेबाज़ विराट हैं.”

असम के शहर गुवाहाटी में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले वनडे मुक़ाबले में अपना 36वां शतक बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा में ये बात पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कही.

मांजरेकर ही कोहली की तारीफ़ करने वालों में इकलौते नहीं थे. सोशल मीडिया पर कोहली का गुणगान करने वालों की बाढ़ सी आ गई और ट्विटर पर कोहली टॉप ट्रेंड करने लगे.

वैसे, विराट कोहली जब बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं, तो कुछ बातें अब सामान्य सी हो चली हैं. ख़ासकर वनडे मुक़ाबलों में. सामने भले ही वेस्टइंडीज़ सरीखी अनुभवहीन और कमज़ोर मानी जा रही टीम हो या फिर इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें.

मैदान में कोहली के हाथ में जब तक बल्ला रहता है, मैदान में बस टीम इंडिया का ही हल्ला रहता है और दर्शक भारत की जीत को लेकर आश्वस्त रहते हैं.

विपक्षी गेंदबाज़ों में घबराहट का आलम रहता है, कप्तान परेशान रहते हैं कि अपने फ़ील्डरों को कहां रखा जाए.

कमेंटेटर जोश में तो होते हैं और कुछ कनफ्यूज़न में भी कि कोहली के बल्ले से निकले बेहतरीन शॉट्स को कैसी उपमा दी जाए.

  • गुवाहाटी वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 8 विकेट से हराया
  • कप्तान विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 36वां शतक
  • रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 20वीं सेंचुरी बनाई, 152 रन बनाकर नॉट आउट रहे
  • कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी
  • टॉस भारत ने जीता, वेस्ट इंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी
  • वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 322 रन बनाए
  • जवाब में भारत ने 1 ओवरों में दो विकेट पर 326 बनाकर मैच जीता