नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेत्री अलीशा खान एक बार फिर से इन दिनों चर्चा में हैं। उनका विवादों से काफी नाता रहता है। ऐसे में अब अलीशा खान ने कहा कि वह अभी तक अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहने की वजह से चर्चा में रही हैं।
उन्होंने माई हस्बेंड्स वाइफ, मात्र और आईना सहित कई फिल्मों में काम किया है। अलीशा खान ने कहा है कि बॉलीवुड में उनकी यात्रा काफी कठिन रही है लेकिन उन्होंने जो भी हासिल किया है उसमें किसी की मदद नहीं ली है।
सोने के दाम में 0.34 फीसद की उछाल, चांदी में आई तेजी, Gold का है यह हाल
मुझमें आत्मविश्वास है, आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मेहनत, दृढ़ संकल्प और संघर्ष की वजह से हूं। वो कहते हैं न खून पसीना एक करना, मुझे इस स्तर तक ले आया। मेरे पास सुपरस्टार बनने के लिए लंबा रास्ता है, रास्ता आसान नहीं है। मैं स्वयं बना रही हूं, मेरे पास सलमान खान या मेरे पीछे कोई नहीं है। मेरी सफलता के पीछे कोई नहीं है।
अलीशा खान ने आगे हैं कि अभिनय करना उनका पेशा है, लेकिन उनका असली जुनून ज्योतिषी भी है। खान ने बताया कि यह तब शुरू हुआ जब वह स्कूल में मॉडलिंग करती थीं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी खूबसूरती के लिए तारीफ बटोर चुकी हूं। और फिर मैं बॉलीवुड में जाना चाहती थी। मैंने मॉडलिंग शुरू की, और एक दर्जन पंजाबी म्यूजिक वीडियो किए।
मुझे ‘माई हस्बेंड्स वाइफ’ से ब्रेक मिला’। अपनी जिंदगी के विवादों के बारे में बात करते हुए अलीशा खान ने कहा, ‘एक विवाद इमरान हाशमी के साथ था, जो फिल्म आईना में मेरे सह-कलाकार थे।
यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अलीशा खान कौन हैं। एक और विवाद तब हुआ जब मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने मेरा एमएमएस लीक कर दिया था। मेरी शादी के बारे में एक विवाद था। जिसकी वजह से मुझे सड़कों, मंदिरों और आश्रमों में रहना पड़ा। मैं अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों के लिए मशहूर हूं’।