(www.aya-tv.com) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, शासकीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली 504 भर्तीयां। विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 504 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है।
आयोग द्वारा आज, 9 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (08/2020-2021) के अनुसार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, opsc.gov.in पर उलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 मार्च 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के मुताबिक ओपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना के अनुसार के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में यूजीसी नेट या ओडिशा राज्य एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए नेट/एसईटी अनिवार्य नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आयोग कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है और सेवानिवृत्ति की निर्धारित आयु ही अधिकतम सीमा होगी।