वॉट्सऐप मे एक और बड़ा फीचर जुड़ने जा रहा है

Technology

(Arya News Lucknow) Praveen

WhatsApp बीते कुछ दिनों में बड़े अपडेट्स और फीचर्स लेकर आया है और अब उसमें एक और शानदार फीचर जुड़ने वाला है। यह फीचर ऐपल यूजर्स के लिए है। WA Beta Info के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द ही ऐप में टच आईडी और फेसआईडी फीचर लाने वाला है। यानी वॉट्सऐप आपका चेहरा देखकर ही खुलेगा। यह फीचर वॉट्सऐप को और सिक्यॉर बनाने के मकसद से लाया जा रहा है।

Face ID और Touch ID जैसे फीचर्स फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए ही होंगे और इन फीचर्स के ज़रिए यूज़र्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को और ज़्यादा सुरक्षित कर पाएंगे। ये फीचर्स प्राइवेसी सेटिंग्स के तहत उपलब्ध होंगे। यूजर्स जब-जब अपने वॉट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन करेंगे, उन्हें फेस आईडी और टच आईडी की ज़रूरत पड़ेगी।

टच आईडी फीचर फिलहाल 9 आईफोन्स में उपलब्ध है। इनमें आईफोन 8 प्ल, आईफोन 8, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 7, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन 6एस, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6 और आईफोन 5एस शामिल हैं। फेस आईडी की एंट्री पिछले साल लॉन्च किए आईफोन X के साथ हुई थी और यह फीचर इस साल लॉन्च हुए तीनों आईफोन्स यानी आईफोन X, आईफोन XS और XS मैक्स में भी उपलब्ध है।

हाल ही में वॉट्सऐप ने आईओएस यूज़र्स के लिए भी कुछ नए फीचर्स रोल आउट किए। iPhone XS Max को सपॉर्ट करने के अलावा, यह अपडेट आईफोन और आईपैड यूज़र्स के लिए भी दो नए फीचर्स लेकर आएगा।

WA Beta Info के मुताबिक, वॉट्सऐप इस फीचर को हाई अल्फा स्टेज में टेस्ट कर रहा है और आईफोन्स व आईपैड यूज़र्स की सिक्यॉरिटी लेयर में देखा भी गया है।

इसके अलावा वॉट्सऐप के आने वाले नए वर्ज़न में शॉर्टकट्स के लिए एक नया यूज़र इंटरफेस (UI) आएगा। जब आप काफी देर तक एक मेसेज को प्रेस (दबाकर) करके रखेंगे तो ये शॉर्टकट्स आपको नज़र आ जाएंगे। पहले, ये शॉर्टक्ट्स हॉरिजॉन्टल लेआउट में नज़र आते थे, लेकिन अपडेट के बाद वाइट वर्टिकल लेआउट में नज़र आएंगे।