नव्या नवेली ने मामा अभिषेक को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, बताई यह वजह

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अभिषेक बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके करीबियों ने ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया है। इसी बीच अभिषेक की भांजी यानी नव्या नवेली नंदा ने अलग अंदाज में बर्थ डे विश किया है। बता दें कि नव्या सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं। इस खास मौके पर भी नव्या की मामा अभिषेक के लिए यह खास पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि नव्या ने मामा के साथ एक पुरानी फोटो साझा की है। साथ ही बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। नव्या के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। दरअसल, नव्या ने अभिषेक के साथ अपनी फोटो पर कैप्शन लिखा है कि जन्मदिन मुबारक मेरे मित्र, आप परिवार में हमेशा मेरे पसंदीदा सदस्य बने रहो, मेरे हर काम में साथ देने वाले।

बता दें कि नव्या ने कुछ ही समय पहले अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया था। हाल ही में नव्या ने अपने पालतू कुत्ते के साथ एक बहुत प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘सुपर मॉम’। इसमें नव्या खुद को सुपर मॉम बता रही हैं।

अभिषेक को इस खास मौके पर उन्हें कई बॉलीवुड सितारे बधाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में पिता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और साथ ही कई नाम शामिल हैं। अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म बिग बुल में नजर आएंगे। इससे पहले भी अभिषेक गुरु, बंटी और बबली, हाऊसफुल 3, युवा, दस और बोल बच्चन में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं।