(www.arya-tv.com) कश्मीर मसले पर हमेशा झूठ बोलने वाले और आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के मुंह से शांति की बात शोभा नहीं देती। पाकिस्तान की जो फितरत रही है, उसकी वजह से उसके मुंह से शांति की बात भी कोई साजिश ही नजर आती है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने बीते दिनों भारत के साथ शांति कायम करने की बात कही। हालांकि, भारत सरकार ने इस पर स्पष्ट कर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंक और शत्रुता से मुक्त माहौल नहीं बनाएगा, तबतक कोई बातचीत नहीं होगी। मगर अब पाकिस्तान ने इसका ठीकरा उल्टे भारत पर फोड़ा है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि शांति पूर्ण माहौल बनाने का दायित्व भारत पर है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का हालिया बयान क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की उनके देश की इच्छा को दर्शाता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह वही पाकिस्तान है जो सीमा पार से कभी घुसपैठियों को भेजता है तो कभी कश्मीर में आग लगाने की कोशिश करता है और जब बात इतने से नहीं बनती है तो आतंकी हमला करवाता है।
भारत के बयान की तरह ही पाकिस्तान ने अपना बयान दिया है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि इस तरह (शांति) का माहौल बनाने का दायित्व भारत पर है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही जम्मू-कश्मीर समेत सभी प्रमुख मुद्दों का शांतिप्रिय तरीके से निपटारा करने में विश्वास करता है और जनरल बाजवा का बयान क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की पाकिस्तान की इच्छा को दर्शाता है।