(www.arya-tv.com) दुनिया की सभी जानलेवा बीमारियों में कैंसर सबसे खतरनाक माना जाता है, क्योंकि कई बार इसके लक्षणों का हमें पता ही नहीं चलता और जब इस बीमारी का खुलासा होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि पूरी दुनिया में साल दर साल ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले फेफड़ों के कैंसर (लंग्स कैंसर) के मामले सबसे ज्यादा आ रहे थे, लेकिन अब कैंसर के नए मामलों में 12 परसेंट ब्रेस्ट कैंसर के केस होते हैं।
गुरूवार को वर्ल्ड कैंसर दिवस से पहले यूनाइटेड नेशन की ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ की कैंसर रोग एक्सपर्ट आंद्रे इल्बावी ने कहा कि दुनिया भर में कैंसर के मामलों में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे ज्यादा मिले हैं। इल्बावी ने कहा कि पिछले दो दशक के दौरान कैंसर के मामलों में सबसे ज्यादा फेफड़ों के कैंसर के मामले मिल रहे थे, लेकिन अब यह दूसरे स्थान पर चला गया है। तीसरे नंबर पर आंत का कैंसर है।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर के 23 लाख नए मामले मिले थे, जो कैंसर के कुल मामलों का 11.7 परसेंट था। दुनियाभर में कैंसर के चलते जितनी भी महिलाओं की मौत हो रही है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली मौतें सबसे ज्यादा हैं। डब्ल्यूएचओ का दावा है कि 2020 में जहां कैंसर के कुल मामले 1.93 करोड़ थे, तो 2040 तक बढ़कर 3 करोड़ तक पहुंच सकते हैं।
