नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) इसे आप कोविड का असर कह सकते हैं। पॉपुलर हेल्थ सप्लीमेंर्ट अक्टूबर में घरेलू फार्मा रीटेल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा रही। यह पहला मौका है जब देश में किसी मल्टीविटामिन सप्लीमेंट ने सबसे ज्यादा बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है।
अब तक इसमें डाइबिटीज जैसी लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों की दवाओं का दबदबा रहा था। जनवरी में थी 53वें स्थान पर कुल मिलाकर अक्टूबर में फार्मा रीटेल मार्केट में 10 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली।
औसत बिक्री हर महीने 20 करोड़ रुपये की रहती है लेकिन अक्टूबर में यह 50 करोड़ रुपये की रही। फार्मा रिसर्च फर्म के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इस दवा की बिक्री में 60 फीसदी की उछाल आई।
अप्रैल में बिक्री के लिहाज से यह 30वें स्थान पर थी। जून में इसकी बिक्री 30 करोड़ रुपये रही और सेल्स चार्ट में यह 11वें स्थान पर आ गई। सितंबर में यह दूसरे स्थान पर रही और नवंबर में फिर चौथे स्थान पर खिसक गई। जनवरी में संगठित फार्मा रीटेल मार्केट में यह 53वें स्थान पर थी।
