लगातार तीसरे दिन तेजी से एक बार फिर 50 हजार के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स

Business

मुंबई।(www.arya-tv.com) बजट के बाद आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में ही तेजी दिख रही है। सेंसेक्स एक बार फिर 50 हजार के ऊपर पहुंच गया है। पिछले सत्र में 49,797 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 434 अंकों की तेजी के साथ 50,231 अंकों के स्तर पर खुला है।

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 50,231 अंकों का उच्चतम स्तर और 49,515 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 14,647 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज 107 अंकों की तेजी के साथ 14,754 अंकों के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 14,754 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,574 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। हालांकि, चंद मिनटों में ही शेयर बाजार लाल निशान में जा पहुंचा।

कल भी शेयर बाजार में दिखी थी शानदार तेजी

बजट की वजह से शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई थी, जो भी बरकरार रही। बीएसई सेंसेक्स 1197 अंक यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49797.72 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 367 अंक यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 14648 अंक पर जा पहुंचा। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 50154.48 अंक से उच्चतम और 49193.26 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयरों में 5 से 7 फीसदी की तेजी आई। निफ्टी के शेयरों में श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को के शेयरों में 6 से 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

बजट वाले दिन शेयर बाजार उछला था 2315 अंक

कल बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ। निफ्टी 646.60 यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ। यह पहला मौका है जब सीतारमण के बजट पर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले उनके दो बजट पर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर में सबसे अधिक 15 फीसदी की तेजी आई थी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 191.32 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स ने 46433.65 अंक का न्यूनतम और 48764.40 अंक का उच्चतम स्तर छुआ।

बजट पर ही थी शेयर बाजार की नजर

इस बार बजट पेश होने से पहले पिछले छह कारोबारी सत्रों में घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट आई। इस वजह से निवेशकों की करीब 11.58 लाख रुपये की रकम डूब गई थी। पिछले छह कारोबारी सत्रों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 3500 अंक टूट चुका था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 1010.10 अंक टूटा था। 21 जनवरी को सेंसेक्स 50 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर गया था लेकिन इसके बाद निवेशकों ने भारी मुनाफावसूली की। इसलिए सबकी नजरें इस बात पर थी कि बजट के दिन शेयर बाजार में क्या होगा?