सोचा था मुझे इंसाफ दिलाएंगी, मगर आपकी सरकार ने हत्यारोपी मुख्तार को अतिथि बनाया

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक अलका राय ने एक फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है। अलका का आरोप है कि पंजाब और राजस्थान सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके इनामी बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है। सरकारी संरक्षण में मुख्तार के बेटे की राजस्थान में धूमधाम से शादी कराई गई। इसका प्रमाण अखबारों में छपी तस्वीर है। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर अलका के पति कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है।

मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों अब्बास अंसारी, उमर अंसारी पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में FIR दर्ज है। अब्बास व उमर की गिरफ्तारी पर पिछले साल सितंबर माह में 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। कहा जा रहा है कि हाल ही में मुख्तार के बेटे की राजस्थान के जयपुर में शादी हुई है। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। विधायक अलका राय ने इन तस्वीरों को आधार बनाकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है।

पत्र का जवाब देना भी उचित नहीं समझा
विधायक अलका राय ने कहा कि अखबारों में छपी तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को कष्ट हुआ है। अलका ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेज चुके हैं। लेकिन आप (प्रियंका गांधी) और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को बचाने में लगी है।

एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगी। आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दावे करती हैं। लेकिन इंसाफ की मांग रही मुझ जैसी अनेक पीड़ितों के एक भी पत्र का ना तो आपने जवाब देना उचित समझा और ना ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की। उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह मुख्तार और उनके अपराध के पीछे खड़ी है। उन्होंने अंत में लिखा कि आपके जवाब का इंतजार रहेगा।