कानून का शिंकजा:सांसद आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की MP MLA कोर्ट में हुई पेशी

Uncategorized

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद आजम खां और उनके बेटे अब्दुला आजम को मुरादाबाद जिला सत्र न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को पेशी पर लाया गया। कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल किया गया था। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर टिप्पणी करने एवं एक अन्य मामले में कोर्ट में पेश हुए थे। दो अलग अलग मामलों में 4 और 8 फरवरी को दोबारा अगली सुनवाई होगी। कोर्ट में पेश होने के बाद आजम खां और बेटे को सीतापुर जेल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवर को आजम खां और उनके बेटे को सीतापुर जेल से मुरादाबाद जिला सत्र न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर लाया गया. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 2008 में मुरादाबाद के थाना छजलेट में 2 मामलों में साथ ही 2019 में जयप्रदा पर टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने तीनों मामले में पेश होने के लिए मुरादाबाद लाया गया. दो मामलों में 4 फरवरी और जयप्रदा मामले में 8 फरवरी तारीख दी गई है।

क्या है छजलेट वाला मामला
2008 में बसपा सरकार में मुरादाबाद के थाना छजलेट मैं आजम खान की कार को पुलिस ने रोक लिया था। जिसके बाद आजम खान अपने समर्थकों के साथ सड़क पर जाम करके धरने पर बैठ गए थे। उस समय आजम खान राज्यसभा सांसद थे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के खिलाफ छजलेट थाने में धारा 353,341, और 147 मैं मुकदमा दर्ज किया गया था।

क्यों हुआ था गैर जमानती वारंट जारी
यह मामला एमपी एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में चल रहा था। इस मामले में जनवरी 2019 में कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। 2019 में ही पूरा मामला मुरादाबाद अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसकी जानकारी नहीं होने की वजह से कोर्ट में तारीख को पर पेशी पर नहीं आ सके थे। कोर्ट में पेश नहीं होने पर अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे।

जयप्रदा पर कहां हुई थी टिप्पणी
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कटघर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में एक कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी कार्यक्रम में मुरादाबाद के मौजूदा सांसद डॉ एस टी हसन आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद थे। सांसद ने जयप्रदा पर टिप्पणी की थी कार्यक्रम में मौजूद होने की वजह से आजम खां और उनके बेटे को भी आरोपी बनाया गया था।