पिता ने गाड़ , पुलिस ने दससाल बाद निकाला बेटी कंकाल  

National

सीहोर।(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के तहत प्रदेश में गायब बालिकाओं को ढूंढने के लिए चलाए जा रहे अभियान के नतीजे दिखने लगे हैं। इसी अभियान के तहत सीहोर जिले में पुलिस नेएक ऐसे मामले का राजफाश किया है, जिसमें दस साल पहले पिता ने 17 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे कब्रिस्तान में दफना दिया था।

पुलिस ने सोमवार को कंकाल निकालकर मृतका के पिता व भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 2011 में ग्राम मनखेड़ा निवासी इकराम ने 17 वर्षीय बेटी अनम के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दस साल पहले गायब नाबालिग के माता-पिता को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने मामले में खात्मा लगाने की बात कही थी, जिससे पुलिस का शक स्वजन पर गहराया।

 सख्ती से पूछताछ में उन्होंने स्वीकारा कि लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या की थी और उसे मुड़ला खुर्द के कब्रिस्तान में रात को डाल दिया। स्वजनों की निशानदेही पर मंडी थाा पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम के साथ मुडला खुर्द कब्रिस्तन पहुंची और खोदाई कराई तो कंकाल निकला।