पकड़ा और पाओं इनाम, 10 बदमाशों पर एक साथ इनाम घोषित

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे 10 बदमाशों पर डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को इनाम घोषित किया है। एक दिन में पहली बार इतनी संख्या में बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है। इनाम घोषित होने के बाद थानेदार के साथ ही की क्राइम ब्रांच को इनामी बदमाशों को पकड़ने का टार्गेट दिया है।

जिन बदमाशों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है उसमें गीडा थाना क्षेत्र चिरैयाडाड भड़सार निवासी संजय उर्फ गुड्डू यादव पर 10 हजार, कैंम्पियरगंज थाना के जंगल बब्बन टोला बंजारा निवासी इमामुद्दीन पर 15 हजार, शाहिद अली पर 15 हजार, पीपीगंज के जंगल कौड़िया निवासी राहुल जायसवाल पर 25, रामगढ़ताल के बड़गो निवासी इरफान और झिनक पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया है।

रामगढ़ताल थाने से ही बेलघाट थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी अजीत मिश्र के खिलाफ 15 हजार व चिलुआताल के ताजडीह निवासी लल्लू दुबे पर 15 हजार का इनाम घोषित किया है। गुलरिहा के भटहट निवासी शिवा गौड़ पर 25 हजार व हरिसेवकपुर नम्बर दो निवासी अजय निषाद उर्फ नाटे के ऊपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।