पहाड़ों पर बर्फबारी से बड़ी ठंड़ ठ‍िठुरा उत्‍तर प्रदेश

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) पहाड़ों पर बर्फबारी और हवा की रफ्तार से प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। सुबह कोहरा रहेगा जो दिन चढऩे के साथ छट जाएगा। पहाड़ी इलाकों से आ रही उत्तरी पश्चिमी हवाएं गलन का अहसास कराती रहेंगी।  मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि प्रदेश में अगले दो-तीन दिन मौसम फिलहाल ऐसा ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी सहित बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, अयोध्या, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बलिया, गोरखपुर, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी आदि में घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। वहीं, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, आंबेडकरनगर, कानपुर देहात व कानपुर शहर सहित कई इलाकों में दिन ठंडा रहेगा। वहीं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में पाले जैसी स्थिति होने की उम्मीद है।