अमनमणि की मुश्किलें बढ़ीं, MP MLA कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में अपहरण के एक आपराधिक मामले में गैरहाजिर रहने पर MP MLA की विशेष अदालत ने अभियुक्त अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। महाराजगंज के नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि सूबे के पूर्व मंत्री व हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र हैं। विशेष जज पवन कुमार राय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 फरवरी की तारीख तय की है।

क्या है मामला
छह अगस्त, 2014 को इस मामले की एफआईआर गोरखपुर के ठेकेदार ऋषि कुमार पांडेय ने थाना गौतमपल्ली में दर्ज कराई थी। 28 जुलाई, 2017 को अदालत ने इस मामले में अभियुक्त अमनमणि, संदीप त्रिपाठी व रवि शुक्ला पर इस ठेकेदार की हत्या के लिए अपहरण करने व रंगदारी मांगने के साथ ही जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोप तय किया था। सरकारी वकील मुनेश बाबू यादव के मुताबिक अदालत मंे यह मामला अपने अंतिम दौर में है।

गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियुक्त संदीप त्रिपाठी व रवि शुक्ला हाजिर थे। लेकिन अभियुक्त अमनमणि उपस्थित नहीं हुए। उनकी तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई। लेकिन अर्जी में यह स्पष्ट नहीं था कि वो दिल्ली के किस अस्पताल में भती हैं और उन्हें क्या बीमारी है।