राम मंदिर निर्माण अभियान में सभी सहयोग करें: यतीन्द्र जी (राष्ट्रीय सह संगठन प्रमुख विद्याभारती)

Lucknow

(www.arya-tv.com)अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जारी समर्पण अभियान के तहत लखनऊ में प्रवास के लिए आये राष्ट्रीय सह संगठन प्रमुख यतेन्द्र जी ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। वहीं इस अभियान में लखनऊ के प्रमुख समाजसेवियों ने अपनी क्षमता अनुसार समर्पण अभियान में सहयोग भी दिया।

राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि प्रदान करते आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डाॅ.सशक्त सिंह

इस अभियान में विद्याभारती के राष्ट्रीय सह संगठन प्रमुख श्री यतीन्द्र जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र की उपस्थिति में अभय सिंह प्रमुख समाजसेवी सरोजनी नगर लखनऊ ने रूपये 11 लाख, सशक्त  सिंह प्रबंध निदेशक आर्यकुल ने 1 लाख, श्री सौरभ मिश्रा क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख विद्याभारती ने 11 लाख, अदिति कुमारी ने 51 हजार, एडीएल कंसल्टेंसी ने 11 लाख,  मुकेश बहादुर एवं पत्नी रीना सिंह ने 11 लाख की निधि समपर्मित की। बैठक में श्री दिनेश जी, उमाकान्त जी, रामबाबू जी, प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, श्री यतीन्द्र जी ने राम मंदिर निर्माण के लिए नागरिकों से योगदान देने की अपील की है।