मुजफ्फरनगर में BKU की महापंचायत जारी; पुलिस ने बाजार बंद कराए

National

(www.arya-tv.com) 2013 के बाद एक बार फिर जाट लैंड में सियायत गर्म है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं। वहीं, संगठन अध्यक्ष और उनके भाई नरेश टिकैत ने अपने गृह जिले मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत में किसान नेताओं के साथ सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी है।महापंचायत में आई भीड़ को देखकर पुलिस अलर्ट हो गई है। आस-पास के बाजार बंद करा दिए गए हैं। सभी पुलिस स्टेशनों के आसपास नाकाबंदी तेज कर दी गई है। इससे पहले, 2013 में सचिन और सौरभ नाम के दो लड़कों की हत्या के बाद महापंचायत हुई थी। इसके बाद पूरे मुजफ्फरनगर में दंगे हो गए थे। लिहाजा, पूरी रेंज से पुलिस बल बुलाने के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की जा रही है

शामली में किसान नेता ने कहा- मैं आत्मदाह कर लूंगा
इधर, शामली जिले में भी आज किसानों ने पंचायत की। कांधला के सरकारी डाक बंगले पर बुलाई गई पंचायत में कई गांवों के किसान पहुंचे। पंचायत में गाजीपुर कूच का फैसला लिया गया। किसान नेता सतवीर सिंह पंवार ने कहा, ‘अगर राकेश टिकैत पर हाथ उठाया गया या उनकी गिरफ्तारी करने की कोशिश की गई, तो हम उनके समर्थन में आत्मदाह कर लेंगे।’

नरेश टिकैत के मंच पर कई नेता
मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत मौजूद हैं। इसमें राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंचे। पंचायत में पहुंचे शामली से कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक ने भाजपा पर किसान आंदोलन को जबरन खत्म कर लोकतंत्र की हत्या कराने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल कुमार, राजपाल बालियान ओर लोकदल से योगराज के भी यहां पहुंचने की संभावना है।

गाजीपुर में राकेश टिकैत से मिले जयंत चौधरी
पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से गुरुवार की रात में प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने की कोशिश की थी। लेकिन, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रदर्शन पर अड़े रहे। शुक्रवार सुबह रालोद नेता जयंत चौधरी यूपी गेट पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘प्रशासन पर किसानों को हटाने का दबाव हो सकता है, लेकिन किसान हटना नहीं चाहते। किसानों का मुद्दा संसद में उठना चाहिए।’

इधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उधर, दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक राघव चड्ढा ने सिंघु बॉर्डर पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं।