बरेली (www.arya-tv.com) बिजली सब स्टेशनों के निर्माण में भ्रष्टाचार का ‘करंट’ पता करने के लिए लखनऊ से पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम बरेली पहुंची। टीम ने फरीदपुर और मीरगंज के निर्माणाधीन बिजली सब स्टेशनों के नमूने लिए।सूत्रों के मुताबिक टीम में तीन अधिकारी ट्रांसमिशन से संबंधित और दो पावर ग्रिड के थे। टीम ने मौके से कुछ सैैंपल लिए हैैं। प्राथमिक स्तर पर गड़बड़ी की भी आशंका जताई जा रही है।
गुरुवार को जांच और शिकायकर्ता जनप्रतिनिधियों से बात कर टीम वापस लौट गई। सोमवार को जिले के प्रभारी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बरेली पहुंचे थे। यहां मीरगंज और फरीदपुर के विधायकों ने श्रीकांत शर्मा से दोनों निर्माणाधीन सब स्टेशनों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। वहीं, निर्माण कार्य में गोलमाल की भी आशंका जताई थी। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने प्रशासन स्तर के अलावा शासन से भी जांच कराने की बात कही थी। सूत्रों के मुताबिक मामले में भ्रष्टाचार का खेल सामने आने का खतरा भांपकर संबंधित ठेकेदार और कुछ अधिकारी लखनऊ पहुंच गए हैैं। बताया जाता है कि वहां मुख्यालय के किसी अधिकारी के जरिये सेटिंग बैठाने की कोशिश भी चल रही है। हालांकि मामला माननीयों से जुड़ा और सीधे ऊर्जा मंत्री से शिकायत का है, ऐसे में सेटिंग मुश्किल दिख रही है।