एक ही दिन तीन लोगों की गई जान,ठंड से हुई मौत

Prayagraj Zone

प्रयगाराज (www.arya-tv.com) यूपी के कौशांबी जनपद में एक ही दिन तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों में जो लक्षण परिवार वालों ने बताए हैं, उससे तो ठंड से ही मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने नहीं की है। तीनों की मौत पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चायल नगर पंचायत में हुई। चायल नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन गांधी नगर और 10 अजमतगंज स्थित गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। स्वजनों ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई है। चायल नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन गांधी नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद (35) पुत्र रामलखन वाहन चालक था। मजदूरी पर वह आटो और ट्रैक्टर चलाता था। स्वजनों के मुताबिक गुरुवार को वह ट्रैक्टर चलाने गया था। वहां से लौटते समय रात में वह घर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। पेट में दर्द व उल्टी होनी शुरू हो गई। स्वजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।