आगरा (www.arya-tv.com) आगरा में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा रही है। आम नागरिकों को वैक्सीन लगने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन उससे पहले ही लग रहा है कि शहर को कोरोना वायरस संक्रमण से निजात मिल जाएगी। यहां नए केसों में गिरावट के साथ, एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है। अब सक्रिय केस 53 रह गए हैं। बुधवार को दिनभर में दो केस आए थे, इससे पहले मंगलवार को पांच केस आए थे।
अब तक कुल संक्रमित 10473 हो चुके हैं। मृतक संख्या 171 हो चुकी है। एक्टिव केस 53 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10249 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 483933 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार तक 482512 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 97.86 फीसद पर आ चुकी है। कोरोना के बुधवार को दो नए केस आए हैं। अब सक्रिय केस 53 रह गए हैं। इरादतनगर निवासी गर्भवती और महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10473 पहुंच गई है। 10249 मरीज ठीक हो चुके हैं। 171 मरीजों की मौत हुई है।