(www.arya-tv.com)केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्टर अजु वर्गीज को नोटिस भेजा है। ये तीनों सेलेब्स ऑनलाइन रमी गेम (MPL- Mobile Premier League) के ब्रांड एंबेसडर हैं। ये एक ऑनलाइन गेम है जिसमें सट्टेबाजी की जाती हैं। इस खेल पर पहले ही रोक लगाने की मांग के साथ सोशल मीडिया पर खूब हंगामा चल रहा है, जिसके बाद अब इसके ब्रांड एंबेसडर्स को सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में नोटिस भेजा गया है।
जुलाई 2020 में विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज के खिलाफ चेन्नई के एक वकील ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद अब उन्हें नोटिस भेजा गया है। इनके अलावा मद्रास कोर्ट ने राज्य सरकार से भी इस मामले में जवाब मांगा है।रमी खेल में बड़ा अमाउंट हारने वाले 32 साल के साजेश ने आईएएनएस से कहा, ‘इस मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप की सराहना करता हूं। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो इस खेल में कई पैसे हार चुके हैं, मैं खुद 6 लाख रुपए गंवा चुका हूं। यकीनन इस खेल के ब्रांड एंबेसडर भोले-भाले लोगों को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाते हैं, जो जल्द ही लोगों लिए एडिक्शन बन जाता है। मुझे इस खेल की लत छोड़ने के लिए मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी थी। कोर्ट को जल्द ही इस खेल को बैन कर देना चाहिए