(www.arya-tv.com) ऐमजॉन कंपनी के मालिक और दूसरे अरबपति जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज से 12 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। माइकल ने बेजोस और उनके सुरक्षा सलाहकार गेविन डी बेकर पर मुकदमा किया था।
उन्होंने कहा कि बेजोस और गेविन ने पत्रकारों को यह बताकर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया कि ऐमजॉन के मालिक के न्यूड फोटो के स्रोत माइकल थे। माइकल यह मुकदमा बेजोस से हार गए थे क्योंकि उनके पास केवल एकमात्र स्रोत यह था कि उन्होंने पत्रकारों से इसके बारे में सुना था।
बेजोस ने शुक्रवार को लॉस एंजेलिस कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि माइकल ने अखबार को दो लाख डॉलर में निजी सूचनाएं शेयर करके अपनी बहन और बेजोस को धोखा दिया। यही नहीं माइकल ने याचिका दायर करके और प्राइवेट सूचनाओं को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास किया।