(www.arya-tv.com) धरती के दो सबसे अमीर अरबपति स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क और ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के बीच अंतरिक्ष पर ‘कब्जे’ को लेकर जंग छिड़ गई है। दरअसल, एलन मस्क और जेफे बेजोस दोनों ही बड़ी संख्या में सैटलाइट को लॉन्च करना चाहते हैं। इन सैटलाइट की ‘फौज’ की मदद से दोनों ही दिग्गज उद्योगपति धरती पर इंटरनेट की सप्लाई करेंगे। अंतरिक्ष की इस महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर धरती पर संग्राम छिड़ गया है।
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल ही में अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन से अनुमति मांगी है कि उनके स्टारलिंक सैटलाइट को पहले की योजना के विपरीत अंतरिक्ष के निचले कक्षा में आपरेट करने की अनुमति दी जाए। उधर, दूसरी ओर ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस ने कहा कि एलन मस्क की कंपनी को अनुमति देने से उनके कूइपर सैटलाइट में हस्तक्षेप और टक्कर का खतरा पैदा हो जाएगा।
ऐमजॉन के सैटलाइट भी अंतरिक्ष से इंटरनेट सेवा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद अब दुनिया के सामने आ गया है जिसमें दुनिया के दो दिग्गज उद्योगपति शामिल हैं और अंतरिक्ष के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। ऐमजॉन ने 26 जनवरी को एक ट्वीट करके कहा, ‘यह स्पेसएक्स का प्रस्तावित बदलाव है जो सैटलाइट सिस्टम के बीच प्रतियोगिता को मार रहा है।