हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले जान ले ये बातें

Business

(www.arya-tv.com) हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जाते हैं तो हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं। जैसे यह इस पाॅलिसी के लिए हम ज्यादा पैसा तो नहीं दे रहे हैं। या फिर इसका रिस्क कवर कितना है। कब हेल्थ पाॅलिसी खरीदनी चाहिए, जिससे हमें फायदा ज्यादा हो। आइए समझते हैं उन तरीकों को जिससे आप एक बेहतरीन हेल्थ पाॅलिसी चुनकर ना सिर्फ आप अपना पैसा बचा सकते हैं बल्कि वह आपके लिए बहुत फायदेमंद भी साबित हो।  हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की सबसे सही उम्र 28 से 30 साल के बीच की है।

अगर इस समय उम्र में कोई व्यक्ति इंश्योरेंस पाॅलिसी खरीदता है तो उसका प्रीमियम भी कम आएगा और उसे फायदा भी ज्यादा होगा। पाॅलिसी बाजार डाॅट काम के चीफ बिजनेस ऑफिसर संतोष अग्रवाल के अनुसार, ‘जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे सीमित हो जाते हैं। इसलिए अपनी कमाई शुरू करते ही जरुरी है कि इंश्योरेंस करावा लिया जाए।

एक साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की बजाए टर्म अधारित इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के अपने फायदे हैं। एक तो बहुत बड़ी रकम के लिए आप बहुत छोटी कीमत देते हैं। जबकि इसका रिस्क कवर भी अच्छा होता है। अगर आप गंभीर बीमारियों या मृत्यु के लिए कवरेज बढ़ा सकते हैं।

आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रीमियम के आधार पर, सुविधा के आधार पर अन्य कंपनियों की पाॅलिसी तुलना जरूर कर लें। इसके अलावा क्लेम सेटेलमेंट भी चेक करना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर समझिए अगर आपकी कंपनी यह कहती है कि आप का क्लेम परसेंटेज 91 है, इसका मतलब वह 100 में से 91 ही भुगतान कर रही है। इसके लिए आप ऑनलाइन कंपेयर की वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं।