UP में एक IPS समेत 6 डिप्टी एसपी के तबादले, 2020 बैच के 14 नए अफसरों की मिली तैनाती

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की पुलिस महकमें में एक आईपीएस समेत डिप्टी एसपी के तबादले हुए हैं। एसपी रेलवे झांसी आशीष तिवारी (आईपीएस) सेनानायक (एसएसएफ) लखनऊ में तैनात किया गया हैं। इसके अलावा लखनऊ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) शीतला प्रसाद पाण्डेय को चित्रकूट जिले में तैनाती मिली हैं।

डीजीपी मुख्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह पीलीभीत से अयोध्या में डीएसपी बनाए गए। वहीं विनीत सिंह फिंगर प्रिंट ब्यूरो से डीएसपी पीलीभीत बने। अनुज कुमार चौधरी पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय से डीएसपी रामपुर बने तो वहीं अजय कुमार अयोध्या से डीएसपी ईओडब्ल्यू कानपुर बनाए गए, रजनीश यादव को चित्रकूट से एसीपी लखनऊ में तैनात किया गया। वहीं शीतला प्रसाद पांडेय को पीएसी अलीगढ़ से डीएसपी चित्रकूट में तैनात किया गया हैं।

उत्तर प्रदेश को 14 नए आईपीएस मिले
उत्तर प्रदेश में 2020 बैच में यूपी के लिए 14 आईपीएस को यूपी कैडर में तैनात किया गया है। यह सभी अभी प्रशिक्षण के तौर पर प्रदेश में तैनात किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने आधिकारिक सूची जारी करते हुए यूपी के लिए 14 आईपीएस की नियुक्ति हैं। ये सभी आईपीएस 2020 बैच के हैं।

इन अफसरों को यूपी में मिली तैनाती
गृह मंत्रालय के द्वारा देश के 150 आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश का 14 आईपीएस को कैडर मिला है। इसमें शाश्वत त्रिपुरारी, पुनीत द्विवेदी, निखिल अग्रवाल, अंचल चौहान, चिराग जैन, शिवा सिंह, आयुष विक्रम सिंह, विक्रम सिंह वर्मा, अभिषेक शिवहरे, माज अख्तर, अभिजीत कुमार, अंकित कुमार संखवार, मोहम्मद आकिब, आलोक प्रसाद को यूपी में तैनाती मिली है।