Indian Railway: कोहरे के कारण देर से चली रेलगाड़ियां, जानें क्या है पूरा राज

# National

(www.arya-tv.com) इस समय मौसम के प्रचंड तेवर झेल रहा है। मैदानी इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) के साथ ही कोहरे (Fog) की डबल मार पड़ रही है। पंजाब (Punjab) से लेकर बिहार और उत्तर पूर्वी भारत (North East India) के राज्यों में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली (NewDelhi) में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे (Fog) की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। कोहरे की सबसे जबर्दस्त मार रेलवे पर पड़ी है। यहां कोहरे के चलते ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। हालात यह है कि राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी स्पीड से नहीं चल पा रही हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अभी तक 16 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं।

फैजाबाद से पुरानी दिल्ली आने वाली 04205 स्पेशल ट्रेन 05.15 घंटे की देरी से चल रही है।

प्रयागराज से नई दिल्ली आने वाली 02275 स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है।

कानपुर से नई दिल्ली आने वाली 02451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सवा घंटे की देरी से चल रही है।

आजमगढ़ से दिल्ली जंक्शन आने वाली 02225 कैफियत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक घंटे की देरी से चल रही है।

दरभंगा से दिल्ली आने वाली 05955 स्पेशल ट्रेन पौने दो घंटे की देरी से चल रही है।

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली आने वाली 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल भी सवा घंटे की देरी से चल रही है।