कोरोना वायरस की 1850 जांचों में से इतने लोग ही निकले कोरोना पॉजिटिव

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि एक दिन में 1850 से ज्‍यादा लोगों की जांच हुई और इनमें से आठ संक्रमित पाए गए। सोमवार को आठ मामले आए थे, इससे पहले रविवार को नौ केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10440 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 171 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 86 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10183 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 465970 लोगों की जांच हो चुकी है। रविवार तक 464112 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। एक ही दिन में 1858 लोगों की जांच हुई है। ठीक होने की दर बढ़कर 97.48 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जनवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जनवरी, 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10255, 170 की मौत, 9927 लोग हुए ठीक।

02 जनवरी 17 नए कुल कोरोना संक्रमित 10272 170 की मौत 9948 लोग हुए ठीक।

03 जनवरी 14 नए कुल कोरोना संक्रमित 10286 170 की मौत 9949 लोग हुए ठीक।

04 जनवरी 09 नए कुल कोरोना संक्रमित 10295 170 की मौत 9980 लोग हुए ठीक।

05 जनवरी 07 नए कुल कोरोना संक्रमित 10302 170 की मौत 9993 लोग हुए ठीक।

06 जनवरी 18 नए कुल कोरोना संक्रमित 10320 170 की मौत 10016 लोग हुए ठीक।

07 जनवरी 19 नए कुल कोरोना संक्रमित 10339 170 की मौत 10036 लोग हुए ठीक।

08 जनवरी 09 नए कुल कोरोना संक्रमित 10348 171 की मौत 10048 लोग हुए ठीक।

09 जनवरी 10 नए कुल कोरोना संक्रमित 10358 171 की मौत 10052 लोग हुए ठीक।

10 जनवरी 14 नए कुल कोरोना संक्रमित 10372 171 की मौत 10069 लोग हुए ठीक।

11 जनवरी 07 नए कुल कोरोना संक्रमित 10379ए 171 की मौत 10084 लोग हुए ठीक।

12 जनवरी 13 नए कुल कोरोना संक्रमित 10392 171 की मौत 10102 लोग हुए ठीक।

13 जनवरी 10 नए कुल कोरोना संक्रमित 10402 171 की मौत 10111 लोग हुए ठीक।

14 जनवरी 06 नए कुल कोरोना संक्रमित 10408 171 की मौत 10124 लोग हुए ठीक।

15 जनवरी 08 नए कुल कोरोना संक्रमित 10416 171 की मौत 10139 लोग हुए ठीक।

16 जनवरी 07 नए कुल कोरोना संक्रमित 10423 171 की मौत 10160 लोग हुए ठीक।

17 जनवरी 09 नए कुल कोरोना संक्रमित 10432 171 की मौत 10168 लोग हुए ठीक।

18 जनवरी 08 नए कुल कोरोना संक्रमित 10440 171 की मौत 10183 लोग हुए ठीक।