गुरप्रीत सिंह ने जीती टी 1 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल ट्रायल्स

Game

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) ओलम्पियन गुरप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टी1 ट्रायल्स में जीत हासिल की है। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर सर्विसेस का ही कब्जा रहा।

सेना के गुरप्रीत के बाद दूसरे नंबर पर सेना के ही नीरज कुमार रहे जबकि तीसरे स्थान पर एयरफोर्स के शिवम शुक्ला रहे। क्वालीफिकेशन में गुरप्रीत ने 580 का स्कोर किया। फाइनल में उन्होंने 21 का स्कोर किया। नीरज ने क्वालीफिकेशन में 577 अंक अर्जित किए थे और फाइनल में उन्होंने 20 अंक अर्जित किए।