2025 तक सड़क दुर्घटना से मरने वाले लोगों की संख्या 50 फीसदी होगी कम, नितिन गडकरी

# National

(www.artya-tv.com) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत करते हुए सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर हम 2030 तक इंतजार करते तो सड़क दुर्घटना में छह-सात लाख लोग और मर जाएंगे। इसलिए, हमने एक संकल्प लिया है कि 2025 से पहले सड़क दुर्घटनाओं और इसके कारण से होने वाली मौतों को 50 फीसदी से नीचे लाया जाए। इसमें लोगों की सहायता ली जाएगी, तभी ये पूरा हो पाएगा।

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 30 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और मार्च के अंत तक शायद हम 40 किलोमीटर प्रति दिन सड़क बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।