चारबाग रेलवे स्टेशन के पास शहीद एक्सप्रेसवे के दो डिब्बे पटरी से उतरे, किसी की हताहत होने की खबर नहीं 

# ## Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com)  उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से अचानक उतर गये, हलक की खबर यह है कि किसी जान हनी की कोई खबर नही आई है,  चारबाग स्टेशन से करीब 50 मीटर पहले खम्मन पीर ब्रिज के पास एक बड़ा महसूस होने के बाद रेल के डिब्बे पटरी से उतरे,  पंजाब के अमृतसर से बिहार के जयानगर जा रही शहीद एक्‍सप्रेस (4674) दो कोच पटरी से उतर गए। आननफानन में आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची।

दोनों कोचों में करीब 155 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि दिलकुशा केबिन एवं यार्ड लखनऊ के मध्य एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी है। कोच के पटरी से उतरने पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यात्री बाहर निकल आए। हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सूचना पर मौके पर DRM खुद पहुंचे।

DRM संजय त्रिपाठी ने कहा दोषियों पर कड़ी करवाई की जाएगी,  दोनों कोचों में केवल 155 यात्री थे, उनके लिए व्यवस्था की गई थी। कोई हताहत नहीं है। ट्रेन अभी यार्ड से रवाना हुई थी और धीमी गति से चल रही थी। यह जांच का विषय है कि पटरी से उतरी कैसे। एक समिति बनाई जा रही है, जो मामले की जांच करेगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।