(www.arya-tv.com) सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के पावरफुल कपल में से तो हैं हीं, साथ ही दोनों अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो, छुट्टियां बिताने का मौका हो या फिर किसी की शादी अटेंड करना हो, फोटोग्राफर्स की निगाहें दोनों पर टिकी रहती हैं।
नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान का लुक भी नवाबी होता है। वहीं करीना तो हैं ही स्टाइलिश डीवा, जिन्हें आम से लेकर खास तक फॉलो करते हैं। तो चलिए इस कपल की ऐसी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिनमें उनका शाही अंदाज नजर आया। करीना और सैफ की शादी की तस्वीर। यहां करीना परफेक्ट बेगम के लुक में हैं। उन्होंने शर्मिला टैगोर का लाल रंग का शरारा पहना हुआ है। यह शरारा शर्मिला ने अपनी शादी में पहना था। वहीं सैफ शेरवानी में बिल्कुल नवाब लग रहे हैं।
सोनम कपूर की शादी के दिन करीना और सैफ इस लुक में नजर आए थे। उन्होंने खुद को सिंपल रखा लेकिन कहते हैं ना, सादगी में ही खूबसूरती निखर कर आती है। कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही है।करीना अपने कजिन अरमान जैन के रोका सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं। उन्होंने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया था। करीना ने रेड सलवार सूट के साथ बिंदी लगाई थी। डार्क काजल उन पर खूब फब रहा था। वहीं सैफ सफेद कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम लग रहे थे।